Banu Main Jain Dobara
- Gargi Samanta
- Mar 27, 2020
- 1 min read
HINDI
मेरे लिए इतनी सी तुम
दिल से दुआ करना
जाऊ जब में दुनिया से
प्रभु से ये कहना
बनु में जैन दोबारा
मिले जैन धर्म दोबारा...(4)
जब सांसे मेरी बंद जाएगी
जब आखे मेरी थक के सो जाएगी
जब भीड़ लगेगी और सब रोएंगे
पहचान ये मेरी कही खो जाएगी
गीत मारा सबको उस दिन याद दिलाएगा
मन में तब फिर सबके बस इक बैठी लाएगा
बनु में जैन दोबारा
मिले जैन धर्म दोबारा...(4)
कुछ किस्से होंगे कुछ बाते होंगी
जब मेरे बिन ये दिन राते होंगी
मेरे लफ्ज़ो को सब याद करेंगे
कुछ रो देंगे तो कुछ खूब हसेंगे
नाम मेरा एकदम से कभी ज़ुबान पे आये तो
आखे अपनी बंद करना और कहना महावीर को
बनु में जैन दोबारा
मिले जैन धर्म दोबारा...(4)
Comments