HINDI
भेरु तुझसे मिलने का , भैरव बाहाना है, दूनिया वाले क्या जाने , मेरा दिल तो दिवाना है…। भेरु तुझसे मिलने का… ।। सूरज ने धूंध तुझे, चंदा ने पाय है, तारो की टिम टिम मे , भेरू नाथ की बसेरा है गंगा न ढूंढा तुझे, यमुना ने पया हाई सागर के लेहरो मे, भेरु नाथ का बसेरा है मेवाड ने धुन्दा तुझे, मालोनी न पया हाई, परशुप्रभु चरणों मैं, भेरु नाथ का बसेरा है तुमि मेरे मात पीता, तुम्ही मेरे बंधु साखा भक्तो के आस नास मे भेरू नाथ का बसेरा हाई।
Kommentare