चरणों में तेरे
चरणों में तेरे, रहेकर भगवन्, प्यार ही प्यार मिला…
श्रद्धा से जब पूजा मैंने, ब्रह्म का ज्ञान मिला…
चरणों में तेरे…
तुम संग कैसी प्रित लगी कि छूटा जग मुझसे,
जादू तुने ऐसा किया कि छूटा जग मुझसे,
बंधन सारे टूट गये, जब तुने बांध लिया..
श्रद्धा से जब पूजा मैंने… चरणों में तेरे…
गुज़र गया हर पल दु:ख का जब तेरा ध्यान किया,
हर मुश्किल आसान हुई जब तुने साथ दिया,
मोह माया में फँसा हुआ मैं अब आज़ाद हुआ…
श्रद्धा से जब पूजा मैंने… चरणों में तेरे…
जीना मरना सीखा भगवन, जग में जी करके,
जीते जी मर जाना कैसा सीखा अब तुझसे,
तू ही है अब माजी मेरा नैया पार लगा…
श्रद्धा से जब पूजा मैंने… चरणों में तेरे…
जहर भी पीना कह दे अगर तो वो भी पी लेंगे,
राजी जिसमें तू है भगवन वैसे जी लेंगे,
बिन पीये मदहोश हुआ ये कैसा जाम पीया…
श्रद्धा से जब पूजा मैंने… चरणों में तेरे…
Name of Song : Charnon Mai Tere
Language of Song : Hindi
Comments