top of page

Dekh tere Sansaar ki Halat kya ho gai Mahaveer

HINDI

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई महावीर, कितनी बदल गई तस्वीर। सूरज न बदला, चाँद न बदला, न बदले दिन-रात, कितने बदल गए हालात। आज आदमी बना जानवर, नहीं समझे ये प्यार की भाषा, पैसों की खातिर भाई ही, भाई के प्राणों का प्यासा। अपनी तिजोरी भरने को बेच रहा जमीर, कितनी बदल गई तस्वीर। माता-पिता की कदर नहीं है, भटक रहे दर-दर ये बेचारे, नहीं साथ कोई रखना चाहे दूर भागते इनसे सारे। इन्हीें कपूतों की करनी से, हालत है गम्भीर, कितनी बदल गई तस्वीर। झूठ बोलता, कम ये तौलता, करे मिलावट और मक्कारी, नकली दवा बनाये बेचे अकल गई है इनकी भारी। इतनी गिरावट आ गई भगवान कैसे ढ़कूं अब चीर, कितनी बदल गई तस्वीर। प्रभु भक्ति तो यंे भूल गया ये, बाईक खूब भगाये, खाकर गुटखा दिन भर मुँह में पीक थूकता जाये। माबाईल को लगा कान से लगता बड़ा अमीर, कितनी बदल गई तस्वीर। जात-पात सब खत्म हो रही, नहीं नज़र आता ईमान, गिरगिट जैसे रंग बदलते, बन गये हैं सब शैतान। ‘‘जैनी’’ अरज करे जिनवर फिर आवो है वीर, कितनी बदल गई तस्वीर। देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई महावीर, कितनी बदल गई तस्वीर। सूरज न बदला, चाँद न बदला, न बदले दिन-रात, कितने बदल गए हालात। आज आदमी बना जानवर, नहीं समझे ये प्यार की भाषा, पैसों की खातिर भाई ही, भाई के प्राणों का प्यासा। अपनी तिजोरी भरने को बेच रहा जमीर, कितनी बदल गई तस्वीर। माता-पिता की कदर नहीं है, भटक रहे दर-दर ये बेचारे, नहीं साथ कोई रखना चाहे दूर भागते इनसे सारे। इन्हीें कपूतों की करनी से, हालत है गम्भीर, कितनी बदल गई तस्वीर। झूठ बोलता, कम ये तौलता, करे मिलावट और मक्कारी, नकली दवा बनाये बेचे अकल गई है इनकी भारी। इतनी गिरावट आ गई भगवान कैसे ढ़कूं अब चीर, कितनी बदल गई तस्वीर। प्रभु भक्ति तो यंे भूल गया ये, बाईक खूब भगाये, खाकर गुटखा दिन भर मुँह में पीक थूकता जाये। माबाईल को लगा कान से लगता बड़ा अमीर, कितनी बदल गई तस्वीर। जात-पात सब खत्म हो रही, नहीं नज़र आता ईमान, गिरगिट जैसे रंग बदलते, बन गये हैं सब शैतान। ‘‘जैनी’’ अरज करे जिनवर फिर आवो है वीर, कितनी बदल गई तस्वीर।

Recent Posts

See All

Tame Mann Muki Ne Varsya

English/Hindi https://youtu.be/lQZ_a1k9hkg Tame Mann Muki Ne Varsya, Ame Janam Janam Na Tarasya (2) Tame Mushal Dhaare Varsya, Ame Janam...

He Veer Mahaveer

English / Hindi https://youtu.be/lxqhPKO1MtI Hey veer mahaveer hey veer mahaveer (2) Jag ma sachu taru naam, Hey veer mahaveer, Ho jag ma...

Aayi Hai Sawari Mere Gururaaj Ki

English / Hindi https://youtu.be/M8zrCNdAufA Khushbu Foolo Ki Yaha Ruk Gai Hai, Shaakhaaye Taruki Yaha Juk Gai Hai (2) Aayi Hai Savaari...

Comments


bottom of page