हे प्रभु हम तेरे
हे प्रभु हम तेरे हो गए, तु थाम ले.) ..
जिंदगी हर घड़ी बस तेरा नाम ले..:
हे प्रभु हम तेरे हो गए, तू थाम ले….
हे प्रभु…
रोशनी खो गई, एक दीया तो जले
मंझिलें दूर हैं, कम करो फासले
हे प्रभु हम तेरे.
ये दया तो करो, मन हमे ना छले
एक है सब तेरे, क्या बुरे क्या भले
हे प्रभु हम तेरे…
हर गली, हर नगर प्यार के सिलसिले
दूर हो जो कोई, तुझसे वो आ मिले
हे प्रभु हम तेरे..
Name of Song : हे प्रभु हम तेरे
Language of Song : Hindi
コメント