Mila Hai Jinshashan
- Gargi Samanta
- Mar 31, 2020
- 1 min read
Updated: Apr 17, 2020
HINDI
मिला हैं जिनशासन,
बड़े नसीबों से,
जीवन करें पावन,
अपनें सत्कर्मों से...(2)
जिनवर की बतलायीं,
निर्मल वाणी से,
तन – मन को पावन कर देंगे,
मिला हैं जिनशासन
बड़े नसीबों से,
जीवन करें पावन,
अपनें सत्कर्मों से...(2)
प्रभु के बतायें पथ पर,
चलना हैं,
जिनआज्ञा का पालन,
करना हैं,
सत्य और अहिंसा के मार्ग पे चलकर ,
सच्चा सुख हमें पाना हैं,
सदा रहेंगे हम,
प्रभु की आज्ञा में,
जीवन करें पावन,
अपनें सत्कर्मों से,
जियों और जीनें दो का,
मंत्र दिया,
जीवों के प्रति करुणा का,
बोध दिया,
सत्य और अहिंसा के मार्ग पे चलकर,
जीवन सफल करने का,
पथ हैं दिया,
सदा हीं प्रभुपथ पर,
ऐसे हीं चलते रहें,
जीवन करें पावन,
अपनें सत्कर्मों से,
प्राणों से भी प्यारें ऐसे,
जिनवर मिलें,
जग जयवंता जिनशासन मिला,
खुशनसीब मैं हुं जिसने,
जैन धर्म पाया हैं,
और कुछ ना मांगु मैं,
सब मिल गया हैं,
प्रभु के चरणों में,
हमारें वंदन हैं,
जीवन करें पावन,
अपनें सत्कर्मों से,
मिला हैं जिनशासन
बड़े नसीबों से,
जीवन करें पावन,
अपनें सत्कर्मों से..
Comments