Mila Humko Pyaara Bhagwant
- Raushan Kumar
- May 12, 2019
- 1 min read
मिला हमको प्यारा भगवान
मिला हमको प्यारा भगवान, सीखा हमने मुस्कुराना,
उनकी भक्ति में बीते जीवन, सारी संगत दुआ करना,
सारी संगत दुआ करना…
बरसों से सुने मन में, देखो आज बहारें आई है,
अंधेरे दूर हुए गम के, ऐसी सच की ज्योत जलाई है,
जलती रहे ज्योत हर दम…
सारी संगत दुआ करना…
कलयुग की काली रात गई, सतयुग का सवेरा आया है,
ठोकर क्यों खाएँ अब हम, सत् का सूरज उग आया है,
सच की राह दिखाए वो किरन…
सारी संगत दुआ करना…
जैसा प्यार हमने तेरा पाया, सारे जग को मिले तेरी छाया,
बरसों से पुकारा अब पाया, मन का उपवन है महकाया,
यूं ही महके सारा चमन…
सारी संगत दुआ करना…
Name of Song : Mila Humko Pyaara Bhagwant
Language of Song : Hindi
Комментарии