HINDI
ओ गुरु सा थारो चलो बनु मैं के थारो चलो बनु मैं हर पल तेरे साथ राहु मैं ओ गुरु सा थारो चलो बनु मैं के थारो चलो बनु मैं हर पल तेरे साथ राहु मैं, ओ गुरूसा .....
ओ गुरु सा थारो चलो बनु मैं के थारो चलो बनु मैं
हर पल तेरे साथ राहु मैं
पहला रुसब देव जिन जिन वान्दु (२)के चौबीसवा महावीर स्वामी देवन को हर पल तेरे साथ राहु मैं, श्रवण का महीना होगा उसमें होगी राखी (२) तू राखी तेरी डोर बनु मैं है तेरी डोर बनु मैं , हर पल तेरे साथ राहु मैं, ओ गुरूसा .....
ओ गुरु सा थारो चलो बनु मैं के थारो चलो बनु मैं
हर पल तेरे साथ राहु मैं
अनंत चौबीसी ने नित उठ वान्दु (२) के बीसवीं हर मन देवन को हर पल तेरे साथ राहु मैं , भदरवा महीना होगा उसमें होगी बारिश (२) तू बादल तेरी बूँद बनु मैं है थारी बूँद बनु मैं हर पल तेरे साथ राहु मैं , ओ गुरूसा .....
ओ गुरु सा थारो चलो बनु मैं के थारो चलो बनु मैं
हर पल तेरे साथ राहु मैं
ग्यारा गांधार जिन जिन वान्दु (२) के तरन तारण गुरु देवन को हर पल तेरे साथ राहु मैं , कार्तिक का महीना होगा उसमें होगी दिवाली (२) के तू दीपक तेरी ज्योति बनु मैं है थी ज्योति बनु मैं, हर पल तेरे साथ राहु मैं, ओ गुरूसा .....
ओ गुरु सा थारो चलो बनु मैं के थारो चलो बनु मैं
हर पल तेरे साथ राहु मैं
शोलवा श्री शांतिनाथ जिन जिन वान्दु (२) के त्रेविषमा पार्श्वनाथ देवन को
हर पल तेरे साथ राहु मैं ,
फागुन का महीना होगा उसमें होगी होली (२)
के तू पिचकारी तेरा रंग बनु मैं तेरा रंग बनु मैं,
हर पल तेरे साथ राहु मैं , ओ गुरूसा .....
ओ गुरु सा थारो चलो बनु मैं के थारो चलो बनु मैं
हर पल तेरे साथ राहु मैं
ओ गुरु सा थारो चलो बनु मैं के थारो चलो बनु मैं
हर पल तेरे साथ राहु मैं
हर पल तेरे साथ राहु मैं (८)
Comments