सदगुरु परमात्मा
सदगुरु परमात्मा, हमको तु ले चल वहँ…
तेरी शरण हो, तेरी लगन हो, ना हो कोई कामना…
सदगुरु परमात्मा….
भूले कभी हम, राह दिवाकर, याद करें हम तेरे वचन,
तन-मन-धन सब, तुजको समर्पित,
अब तेरा है, ये जीवन…
अंतर में तु ही बसा, तुजसे ही मेरा जहाँ,
तुजको ही ध्यावुं, शिश जुकाऊँ, चरणों में रखना सदा…
सदगुरु परमात्मा,..
अज्ञान अंधेरा, मिट जाए गुरुवर,
वो रोशनी तुम, देना हमें…
बिखरे कभी ना, साथ रहें हम,
संयम पथ पर चलते रहें….
जाने हम क्या है धरम,अच्छे हों हमारे करम,
सेवा में अर्पण, हो मेरा जीवन, है बस यही प्रार्थना…
सद्गुरु परमात्मा…
तेरी शरण हो, तेरी लगन हो, ना हो कोई कामना…
सदगुरु परमात्मा ….
Name of Song : Sadguru Parmatama
Language of Song : Hindi
Comments