Tu toh Bemisaal Hai Sadguru
- Raushan Kumar
- May 12, 2019
- 1 min read
तू तो बेमिसाल है सतगुरु
त तो बेमिसाल है सतगुरु, तेरे जैसा कौन है जहान में…
तुने जीवन मेरा पलट दिया, तेरे जैसा कौन है जहान में…
तू तो बेमिसाल है सतगुरु, तेरे जैसा कौन है जहान में…
तू तो चाँद तारों में एक है, हर राह में तेरी जरुर है… (२)
ये नज़र नज़र का है फाँसला,
किसी दिल से तु नहीं दूर है… (२)
तेरा जलवा सतगुरु हर जगह, तेरे जैसा कौन है जहान में…
तू बेमिसाल है सतगुरु, तेरे जैसा कौन है जहान में…।
हम अमीर है या गरीब है, तेरे दर पे आ के फकीर है…।
हुई जिसपे नज़रें करम तेरी,
वो जहाँ में फिर ना गरीब है…
जिसे तू मिला उसे सब मिला, तेरे जैसा कौन है जहान में,
तू तो बेमिसाल है सतगुरु, तेरे जैसा कौन है जहान में…
तुने जीवन मेरा पलट दिया, तेरे जैसा कौन है जहान में,
तेरे जैसा कौन है जहान में… ।
Name of Song : Tu toh Bemisaal Hai Sadguru
Language of Song : Hindi
コメント