बदला जीवन
बदला जीवन तेरी शरण में, आ कर मेरे सद्गुरु भगवन्…
सब कुछ मिल गया, तुज को पाकर धन्य हुए, मिली तेरी शरण…
बदला जीवन…
बिन ज्योति के… दीपक जैसे, बिन खुशबू के… फूल खिले,
ऐसे हम थे… युग के दिवाकर, तुजसे मिलने… से पहले…
जीवन लक्ष्य समज ही पाये, जब खुदको किया तजको अर्पण…
सब कुछ…
मात पिता गुरुवर तुम हो, तुम ही हो परमात्मा..
चरणो में तेरे रह कर भगवन, पावन हो गई ये आत्मा…
तरने और तारने वाले गुरु तेरे, चरणो में है मेरा नमन…
सब कुछ… बदला…
हम भूल गए है, सब कुछ अपना, जब से गुरु तेरा प्यार मिला…
आतम दीप जलाने वाले, गुरुवर जबसे तेरा साथ मिला..
रहें तेरी छायामें हम सदा जब जब जीवन पाएँ हम…
सब कुछ… बदला जीवन…
Name of Song : Badla Jeevan
Language of Song : Hindi
Comments