गुरु तुमसा कोई नहीं
गुरु तुम सा कोई नहीं , तुम जैसा कोई नहीं
बन जाउ तुम जैसा, चरणों में बिनती यही
जो शून्य है गुरु, वो ही है पूर्ण गुरु,
पाके शरण तेरी, शून्य मैं भी बनुं
आत्मज्ञान से भरजाऊं, हो पूर्णिमा ऐसी मेरी,
गुरु तुम सा…
बन जाउं तुम जैसा….
जिस पल तुने अपनाया, आँसु मैं रोक न पाया,
देखा ये सारा जहाँ, प्यार इतना न पाया
तेरा मैं रहु सदा, कर दे गुरु कृपा इतनी,
गुरु तुम सा…
बन जाऊं तुम जैसा….
काया है तुमको समर्पण, मन भी है तुमको अर्पण,
आतम हो तेरा दर्पण, तेरे लिए ये जीवन
मेरी तो दुनिया हो तुम, तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं,
गुरु तुम सा…
बन जाउं तुम जैसा….
Name of Song : Guru Tumsa Koi Nahi
Language of Song : Hindi
Comments