गुरुजी हमको शक्ति देना
गुरुजी हमको शक्ति देना सच की राह चलें
आए है तेरी शरण में सफल भव करें,..
गुरुजी हमको शक्ति देना
ढूंढते रहे जगत में खुशियों का ठिकाना
_
मिल गया तेरे चरण में दिव्य एक खजाना
जो दिखाई राह तुमने उस डगर चलें
आए हैं तेरी शरण में सफल भव करें… ।
गुरुजी हमको शक्ति देना
जिंदगी का हर एक पल है एक महेमान
ओरे मनवा अब तो कर ले खुदसे तू पहेचान
ज्ञान की ये ज्योत गुरु से हर जनम जले
आए हैं तेरी शरण में सफल भव करें…
गुरुजी हमको शक्ति देना
भटक जाएँ हम कभी तो हमको थामना
रहे हाथ सिर पर तुमरा, यही है कामना
माँगते हैं यही प्रभु से तुमरे संग चलें
आए हैं तेरी शरण में सफल भव करें…
गुरुजी हमको शक्ति देना
Name of Song : Guruji Humko Shakti Dena
Language of Song : Hindi
Коментари