गुरुवर दयालु तुमसे
गुरुवर दयालु तुमसे, जन्मोजनम का नाता…
तेरे नाम के सिवा अब, कुछ भी नहीं सुहाता, ..
गुरुवर दयालु तुमसे, जन्मोजनम का नाता…
तेरे नाम की मैं महिमा, कैसे गुरु बताऊ…
गायक कवि नहीं हैं, जो गाना मैं सुनाऊं,
बस इतना जानता हूँ, तू है मेरा विधाता…
गुरुवर दयालु तुमसे, जन्मोजनम का नाता…
जब जब गमों ने घेरा, छाया घना अंधेरा…
तेरी कृपा हुई तो, फिर से हुआ सवेरा,
मेरे नाथ तुम हो संग में, तो डर नहीं सताता…
गुरुवर दयालु तुमसे, जन्मोजनम का नाता…
ज्ञानी दयालु गुरुवर, रखते नज़र सभी पर…
नरेनदर सभी पर
जिसने पुकारा इनको, लेते खबर ये पल पल,
जीवन हमारा गुरुवर, तेरे नाम ही कसँगा…
गुरुवर दयालु तुमसे, जन्मोजनम का नाता…
तेरे नाम के सिवा अब, कुछ भी नहीं सुहाता…
गुरुवर दयालु तुमसे, जन्मोजनम का नाता…
जन्मोजनम का नाता…
Name of Song : Guruvar Dayalu Tumse
Comentarios