Meri Zindagi Mein Kya Tha
- Raushan Kumar
- May 10, 2019
- 1 min read
मेरी जिंदगी में क्या था
मेरी जिंदगी में क्या था, तेरी कृपा से पहेले… तेरी कृपा से पहेले….
मैं बज़ा हुआ दिया था, तेरी कृपा से पहेले… तेरी कृपा से पहेले..
मैं था इस तरह जहाँ में, जैसे खाली छीप होती,
मेरी बढ़ गई है किंमत, तुने भर दिये है मोती…
मुझे कौन पूछता था, तेरी कृपा से पहेले… (२)
मेरी जिंदगी में क्या था, तेरी कपा से पहेले…
तेरी कपा से पहेले…
(२)
यूं तो है जहाँ में लाखों, तेरे जैसा कौन होगा,
मेरे जैसा बन्दा परवर, भला ऐसा कौन होगा.. .
मेरा कौन आसरा था, तेरी कृपा से पहेले… (२)
मेरी जिंदगी में क्या था, तेरी कपा से पहेले…
हतेरी कुपा से पहेले….
तेरी रहेमतें बड़ी है, तु भी सदगुरु बड़ा है,
ये जमीन महेरबां है, आसमान महेरबां है…
ना ये गीत ना गला था, तेरी कृपा से पहेले… (२)
मेरी जिंदगी में क्या था, तेरी कपा से पहेले…
तेरी कुपा से पहेले….
Name of Song : Meri Zindagi Mein Kya Tha
Language of Song : Hindi
Comments