मुझको ज़मीं आसमान
मुझको ज़मीं, आसमान मिल गए…
गुरू क्या मिले, भगवान मिल गए।
कितना बेरुखा था जीवन, चितनी बेबसी,
रुठ ही गई थी मुझसे, कब की हर खुशी…
मेहेर हो गई, मेहेरबाँ मिल गए,
गुरु क्या मिले, भगवान मिल गए….
मुझको ज़मीं, आसमान मिल गए..
हर जन्म में ज्ञान अधूरा, छोड़ आए हैं,
मन में जैसे ज्ञान के हर, मोड़ आए ैं.
गुरु में ही माता, और पित्ता मिल गए
गुरु क्या मिले, भगवान मिल गए….
मुझको ज़मीं, आसमान मिल गए…
Name of Song : Mujhko Zameen Aasmaan
Language of Song : Hindi
Comments