संयम शक्ति है
संयम शक्ति है, संयम भक्ति है
संयम परम तप है, संयम मुक्ति है
संयम स्व की साधना, संयम पावन भावना,
संयम प्रभु से प्रीत है, संयम मन की जीत है…
ज्ञान प्रगट कर दे अंतर में, संयम जागृति है…
संयम शक्ति है, संयम भक्ति है
संयम परम तप है, संयम मुक्ति है
संयम स्व की ओर कदम, संयम है प्रभु से लगन,
संयम ज्ञान की प्यास है, संयम प्रभु से बात है…
ज्ञान प्रगट कर दे अंतर में, संयम जागृति है..
संयम शक्ति है, संयम भवक्ति है।
संयम परम तप है, संयम मुक्ति है।
Name of Song : Saiyam Shakti Hai
Language of Song : Hindi
Comments