Tere Ehsaan Ka Badla
- Raushan Kumar
- May 12, 2019
- 1 min read
तेरे एहेसान का बदला
तेरे एहेसान का बदला, चूकाया जा नहीं सकता…
प्यार ऐसा दिया तुने, भूलाया जा नहीं सकता…
तेरे एहसान का बदला, चूकाया जा नहीं सकता…
अगर मुज़को न तू मिलता, मेरा मुश्किल गुज़ारा था,
जो पहूँचा है बुलंदी पर, वो एक तूटा सितारा था,
तेरी उल्फत, को इस दिलसे, भूलाया जा नहीं सकता…
मेरी हर सांस पर दाता, फकत अधिकार तेरा है,
मिला जो भी मिला तुझसे, मेरा क्या था क्या मेरा है,
तुजे दुनिया की दौलत से, रिझाया जा नहीं सकता…
बडी ऊंची तेरी रहेमत, बड़ी छोटी झुबाँ मेरी,
तुजे दाता समज पाऊँ, ये हसती है कहाँ मेरी,
तेरी रहेमत को शब्दों में, सुनाया जा नहीं सकता.
जगत जीवन ये साया है, तू ही मेरी इनायत का,
मुझे तो शौख दुनिया में, सदा तेरी इबादत का,
बिना तेरे इस जीवन को, सजाया जा नहीं सकता…
तेरे एहसान का बदला, चुकाया जा नहीं सकता…
Name of Song : Tere Ehsaan Ka Badla
Language of Song : Hindi
Comentários