तुमसे है जीवन
मसे है जीवन, जहाँ मेरा रोशन, तुम्ही से गुरुवर, मेरी हर खुशी है…
भला क्यों मैं भटकं, जो जान गई हूँ, मेरे रास्तों की मंजिल यही है…
इब रही थी, बीच भंवर में, दिखता नहीं था, कोई किनारा,
माज़ी बनकर, आए गुरु तुम, हाथ पकड़ कर, दिया है सहारा,
जाऊँगी ना अब, छोड चरण को, गुरुवर मेरी अब, जन्नत यहीं है…
मिले थे मिले हैं, और मिलेंगे, टूटे कभी ना, तुझ से वो नाता,
खुलनी है किस्मत, जिसकी दयालु, वो भव्य जीव ही, तेरा प्यार पाता,
बिन मांगे ही, पाया है सब कुछ, मेरे पास ना अब, कोई कमी है…।
कुछ और गुरुवर, तुम से ना चाहूँ, अपनी कृपा की बरसात कर दो,
तूफानो में भी, जले भक्ति ज्योति, मेरे अंदर वो, विश्वास भर दो,
यही भाव मेरे, किए तुझको अर्पण, स्वीकार करना, बिनती यही है…
तुमसे है जीवन, जहाँ मेरा रोशन,
तुम्ही से गुरुवर, मेरी हर खुशी है…
Name of Song : Tumse Hai Jeevan
Language of Song : Hindi
Comments