त्याग है जीवन राग
लाग है जीवन राग, ओ मुसाफिर अब तो जाग…
ओ मुसाफिर अब तो जाग…
रिश्ते हैं ये बंधन सारे, कब तक तुम बंधी ., त क (२)
सुख नाम की छलना में, कब तक तुम रहोगे…
कब तक तुम रहोगे…
छोड़ो ये अनुराग, त्याग है जीवन राग…
त्याग है जीवन राग…
एक जनम की बात नहीं, जनम-जनम का फेरा…
कह (२)
देह बदल के चलता रहेता, साँसों का ये डेरा…
साँसो का ये डेरा… भाग सके तो भाग, त्याग है जीवन राग… ।
त्याग है जीवन राग…
जिसने छोड़ा उसने जोड़ा, प्रभु परम से नाता…
दीक्षा धर्म यही सबको, पल-पल है समझाता…
पल-पल है समझाता…धूल जाएँगे तेरे दाग, त्याग है जीवन राग…
त्याग है जीवन राग, ओ मुसाफिर अब तो जाग..
ओ मुसाफिर अब तो जाग…
Name of Song : Tyaag Hai Jeevan Raag
Language of Song : Hindi
Comments